बादशाह अकबर के दरबार में लंका के राजा ने एक दूत पहुंचाया । उसने बादशाह अकबर से एक नई तरह की मांग की महाराज आप हमें एक घड़ा भर बुद्धि दे दीजिए। हमारे महाराज को पूरा भरोसा है कि आप इसकी व्यवस्था कर देंगे।
यह सुनकर बादशाह अकबर चकरा गया। उन्होंने अपने मन में सोचा क्या बेतुकी बात है ,क्या घड़ाभर बुद्धि का बंदोबस्त कैसे किया जा सकता है ।तब उसे बीरबल  याद आया !बुलाकर कहा क्या घड़ाभर बुद्धि की व्यवस्था हो सकती है ।जब बीरबल ने हंसकर कहा।,, आलम पनाह,, चिंता की कोई बात नहीं , बुद्धिकी  व्यवस्था हो जाएगी , लेकिन इसमें कुछ हफ्तों का समय लगेगा ।बीरबल को मुंह मांगा समय दे दिया गया ।
बीरबर ने उसी दिन शाम को अपने एक खास नौकर को आदेश दिया। छोटे मुंह वाले कुछ मिट्टी के घडो की व्यवस्था करो। नौकरों ने फौरन जाकर छोटे मुंह वाले घड़े ले आए। और बीरबल ने उन घडो को लेकर के कद्दू के बेल के पास गया ,,और उन घडो को कद्दू के फूल पर उल्टा रख दिया गया ।जैसे ही कद्दू घड़े के बराबर हुए बीरबल ने राजा से कहा बादशाह बुद्धि का घड़ा तैयार है ।अकबर ने बीरबल की प्रशंसा करते हुए कहा तुमने अपना काम बड़ी चालाकी से निभाया इसके लिए तुम्हें इनाम दिया जाएगा ।
इसके बाद बीरबल ने लंका के दूध को बादशाह अकबर के दरबार में बुलाया .और बुद्धि का घड़ा सौंप दिया ।बीरबल ने दूध से कहा कि आपके महाराज को कहना की घड़े से बुद्धि निकालकर घड़ा यथावत वापस किया जाए ।और इस बुद्धि का तभी फल प्राप्त होगा जब घड़े को कोई नुकसान ना पहुंचे। इस पर दूत ने बीरबल से पूछा-'' हुजूर ।क्या मैं इस बुद्धि के फल को देख सकता हूं। हां ,,,,हां ,,,,,,जरूर बीरबल ने अपनी गर्दन हिलाते हुए कहा -,,और हां ,,अगर आप के राजा को कुछ और बुद्धि की आवश्यकता पड़े तो ऐसे पाच घडे हमारे पास और तैयार है ।परेशान होते हुए दूत ने मन ही मन सोचा -"हमारी भी मति मारी गई है।
घडा लेकर दूत के जाते बादशाह अकबर भी अपनी उत्सुकता को ना दबा सके। वे फौरन बोल उठे -"बीरबल बुद्धि का फल हमें भी तो दिखाओ।
"अभी मंगाई देता हूं आलम पनाह !बीरबल ने उत्तर दिया।
बादशाहो के कहते ही घडा मंगवा दिया ।जैसे ही उन्होंने घड़े में झांका तो उन्होंने पूरा का पूरा घड़ा कद्दू से भरा पाया। देखते ही बादशाह को हंसी आ गई। वे बीरबल की पीठ थपथपा कर कहने लगे ।" मान गए भाई !तुमने भी बुद्धि का क्या शानदार फल पेश किया। लगता है, इसे पाकर लंका के राजा को बुद्धिमान होंगे मैं तनिक भी देर नही लगेगी।"