Wednesday, 7 August 2019

वृक्षारोपण

                           

                    💐-: वृक्षारोपण :-💐

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण किया जाना है

  भाई बहन के प्यार का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन ।यह त्यौहार प्रति वर्ष सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है ।इस पवित्र त्यौहार में भाई बहन का  प्यार होता है। इस पवित्र त्यौहार पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। अर्थात रक्षा का सूत्र बादती है ।और इस  रक्षा सूत्र के बदले भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है ।इस पवित्र शुभ अवसर पर पृथ्वी मां को हरी-भरी बनाने हेतु वृक्षारोपण का भी विशेष महत्व है ।धरती मां का श्रंगार करने हेतु इस पावन त्यौहार पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाना ना भूलें ,जितने अधिक वृक्ष लगेगे उतने ही धरती मां हरी भरी होगी ।और उतने ही अधिक हमारे जीवन में खुशहाली  इस पवित्र त्यौहार पर बहान अपने भाई के कलाई पर राखी बनती है ।भाई की लंबी उमर की कामना करतेे हैं .जिस प्रकार भाई बहन का प्यार अमर उसी प्रकार वृक्षारोपण कर धरती मां के प्यार को भी अमर बनाए।

                     

No comments:

Post a Comment