Tuesday, 27 August 2019

आयुर्वेद में गांजर के चमत्कार

              गाजर खाने से होने वाले फायदे  

  •              गाजर खाने से क्या क्या फायदे होते हैं । गाजर खाना चाहिए ।गाजर खाने से स्वास्थ्य ठीक रहता है। गाजर खाने की निम्न फायदे नीचे दर्शाए जा रहे हैं।
  •       1   आधा सिर दर्द होने पर :-  आधा सिर दर्द होने पर गांजर के पत्ते का पानी गर्म करके नाक और कान में डालें।
  •      2   पथरी होने पर :- गाजर के बीज और शलजम के बीज 20 -20 ग्राम ले और मूली को अंदर से खोखला कर के गर्म राख में भुरते की तरफ भून ले। जब भून जाए तो बीज निकालकर पीस लें।6 ग्राम सुबह-शाम पानी के साथ एक महीना खाए बंद पेशाब खुलेगी और पथरी टूटकर निकल जाएगी।
  •       3   माहवारी के लिए  : - गाजर के बीज 30 ग्राम कूटकर 500 ग्राम पानी में उबाले ,जब पानी आधा रह जाए तो थोड़ी शक्कर डालकर दो-तीन दिन पिलाए, महावारी खुलकर आती है।
  •        4  जिगर की गर्मी :- गांजर 100 ग्राम ,गुड100 ग्राम, तीन पाव पानी में रात को आग पर पका ले । जब गाजर गल जाए तो सुबह चांदी के दो वर्क लगाकर खाए । जिगर की गर्मी और पीलिया को फायदा होगा। दस दिन खाए दिल को ताकत देती है।
            5   ताकत के लिए :- 1 किलो गांजर कद्दूकस में घिस लें।फीर 4 किलो दूध में पका ले ।चीनी आधा किलो डाल जब दूध सूख जाए तो एक बार देसी घी और 5 अंडे डालकर भूल ले । रोजाना 60 ग्राम खाकर ऊपर से दूध पी ले। एक महीना खाए। मर्दाना ताकत के लिए बढ़िया चीज है ।दिमाग भी ताकत देता है।
                      -----------#----------

No comments:

Post a Comment