Saturday, 17 August 2019

विज्ञान का युग

  •              विज्ञान के युग में मानव कहां से का
  • 1 पहले मनुष्य कूए का मेला पानी पी कर 100 साल तक जीवित रहता था।
  •  अब मनुष्य आरो का पानी पीकर 40 वर्षों तक स्वस्थ रहता है।
  • 2 पहले मनुष्य डली वाला नमक खाकर 100साल स्वस्थ रहता था ।
  • परंतु आज आयोडीन युक्त नमक खाने पर 40 साल में हाथ पैर कमर दर्द होने लगते हैं।
  • 3.  पहले मनुष्य घानी का मेला तेल खा कर 100 साल तक स्वस्थ रहता था ।
  • परंतु आज फिल्टर का तेल खाने पर भी कमजोर महसूस करता है
  • 4 . पहले की नारियां 8 बच्चों को जन्म देने के बाद भी 80 साल की उम्र में खेतों में काम करती थी ।

  • परंतु आज की नारियां डॉक्टर के देख भाल में रहने के बाद भी पेट चीरकर बच्चा निकाला जाता है।
  • 5.  पहले गूड से बनी हुई मिठाइयां खाया करते थे स्वस्थ रहते थे ।
  • और शक्कर की बनी मिठाई खाने पर शुगर होने लगी है।
  • 6.  पहले के व्यक्ति नीम बबूल कोयले से दातों को चमकाते थे 80 वर्ष तक चबा चबा कर खाते थे ।
  • आज के व्यक्ति पेप्सोडेंट कोलगेट आदि से मंजन करते हैं और दांत दर्द से परेशान रहते हैं।
  • 7. पहले नाड़ी देखकर बीमारियां बता दिया करते थे।
  •  परंतु आज हम बड़ी-बड़ी मशीनों से बीमारियों की जांच नहीं होती है।
  • 8. पहले बुजुर्गों के घुटने कमर नहीं दुखा  करते थे परंतु आज जवानों के घुटने और कमर दुखते हैं।
  • 9.  पहले लोग 100 वाट का बल्ब जलाते थे और ₹200 बिल देते थे ।आज 9 वाट का बल्ब जलाते हैं और ₹2000 बिल देते हैं ।   ""यह है विज्ञान।''''

No comments:

Post a Comment